RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने बेहतर स्ट्राइक-रेट का श्रेय शुक्रवार को मानसिकता में बदलाव और अपने शॉट्स की रेंज पर काम करने को दिया। आईपीएल के इस सत्र में पडिक्कल ने अब तक 154.36 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पिछले कुछ सत्र में उनका स्ट्राइक-रेट 71 (2024), 130 (2023), 122 (2022), 125 (2021) और 124 (2020) बहुत प्रभावी नहीं रहा था।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पडिक्कल ने कहा, ‘‘जब आप टी20 क्रिकेट में आते हैं तो आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत होती है, जहां आपको यह समझने की जरूरत होती है कि खेल काफी आगे बढ़ गया है। आपको समय के साथ चलना होगा। हां, मैं जो शॉट खेलना चाहता हूं, उस पर भी काफी काम किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान, मैंने आईपीएल से पहले बहुत अधिक तैयारी नहीं की थी और शायद इसका मेरी बल्लेबाजी पर असर पड़ा। इस साल मुझे आईपीएल सत्र से पहले बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिला और मैंने अपनी बल्लेबाजी पर वास्तव में काम किया।’’