PBKS vs SRH : पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बताई कहां हुई उनसे गलतियां जिससे हारे एक लगभग जीता हुआ मैच

WD Sports Desk

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (11:03 IST)
IPL 2024, SRH vs PBKS : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद से दो रन से हारने के बाद कहा कि वे पहले छह ओवरों का फायदा नहीं उठा सके जिससे मैच गंवा बैठे।
 
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दो अनकैप्ड खिलाड़ी Shashank Singh (नाबाद 46 रन) और Aashutosh Sharma (नाबाद 33 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हार से नहीं बचा सके।
 
धवन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘शंशाक और आशुतोष ने अच्छी पारियां खेलीं। लेकिन हम पहले छह ओवरों का फायदा नहीं उठा सके और यहीं हमने मैच गंवा दिया। ’’

ALSO READ: IPL 2024 का सबसे करीबी मुकाबला, SRH ने PBKS को 2 रनों से हराया
Sunrisers Hyderabad ने युवा Nitish Kumar Reddy (64 रन) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत नौ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच रहा। उन्होंने शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमने भी 182 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया और फिर इसका बचाव किया। ’’
 
नीतिश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका। उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी