अर्शदीप सिंह के 4 विकेटों से पंजाब ने हैदराबाद को 182 रनों पर रोका

WD Sports Desk

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (21:42 IST)
IPL 2024 SRH vs PBKS नितीश कुमार रेड्डी की 64 रन और अब्दुल समद की 25 रनों की तूफानी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 23वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां महाराज यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 21 रन का विकेट खो दिया। इसी ओवर में एडन मारक्रम भी बिना खाता खोल ही पवेलियन लौट गये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर चलते बने। राहुल त्रिपाठी 11 रन, हाइनरिक क्लासन नौ रन, कप्तान पैट कमिंस तीन रन बनाकर आउट हुये। नीतिश ने 37 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 64 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल समद 12 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 25 रन बनाये।

Innings Break!@arshdeepsinghh stars with the ball for @PunjabKingsIPL

Nitish Kumar Reddy powers @SunRisers to 182/9

Stay Tuned for the #PBKS chase!

Scorecard  https://t.co/JP3mpkETgx #TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/xV894StNKG

— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
भुवनेश्वर कुमार छह रन बनाकर आउट हुये। हैदराबाद के दोनों ही शीर्ष स्कोरर को अर्शदीप ने आउट किया। शाहबाज अहमद 14 रन और जयदेव उनादकट छह रन नाबाद रहे। उनादकट ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए हैदराबाद का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके। हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। सैम करन और कसिगो रबाड़ा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी