बल्लेबाजों के लिए उच्च स्कोरिंग वाली अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी।दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात की जाये तो हमेशा मुकाबला रोमांचक होता रहा है।
वर्ष 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक हुए पांच मुकाबलों में से चार मैच अंतिम ओवर तक गए हैं इससे यह साबित होता है कि दोनों टीमों के बीच मैच कितना रोमांचक होता है। इन पांच मैचों में गुजरात ने तीन और पंजाब ने दो मैचों में जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के बल्लेबाजों की बात की जाये तो ग्लेन मैक्सवेल को बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाना जाता हैं। छक्के लगाने के मामले में भी मैक्सवेल सबसे सबसे आगे है। दोनों टीमों में ग्लेन मैक्सवेल (161 छक्के), जॉस बटलर (160 छक्के) और मार्कस स्टॉयनिस के नाम (91 छक्के) हैं। इसके अलावा पंजाब की टीम में शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। जो हर तीसरी या चौथी गेंद पर कम से कम एक बाउंड्री लगाते हैं।
पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने अब तक 10 मैचों में 154.72 के स्टाइक रेट से 229 रन बनाये हैं। वहीं इस बार गुजरात को शुभमन गिल और जॉस बटलर के रूप में नई सलामी जोड़ी मिली है और दोनों पावरप्ले के दौरान अच्छा खासा स्कोर बनाने के लिये जाने जाते हैं। गिल ने 10 मैचों में 147.7 के स्टाइक रेट से 383 रन बनाये है।
स्पिनरों की बात की जाये तो आईपीएल 2023 से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वरूण चक्रवर्ती (41) विकेट के साथ सबसे आगे, दूसरे नवंबर पर युजवेंद्र चहल (39) विकेट और राशिद खान (37) विकेट के साथ तीसरे नंबर आता है। तीनों ही गेंदबाज अपनी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और वह अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान को अपनी कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं।
राशिद ने मैक्सवेल के खिलाफ 15 टी-20 पारियों में केवल 117 के स्ट्राइक रेट से रन दिया है। राशिद ने मैक्सवेल को अभी तक तीन बार आउट किया हैं। अगर राशिद अपने इस रिकॉर्ड के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो बीच के ओवरों में मैक्सवेल के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जिनके खिलाफ बटलर और गिल का स्ट्राइक रेट क्रमश: 150 और 126 है। अर्शदीप इन दोनों बल्लेबाजों को टी-20 मैचों में केवल एक बार ही आउट कर पाए हैं। अर्शदीप भी इस रिकॉर्ड को सुधारना करने मैदान में उतरेंगे।