Rajasthan Royals accuced of Fixing : राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल टीम के एक बार फिर धांधली आरोप लगे हैं एक बार फिर यह टीम फिक्सिंग के आरोपों से घिर चुकी है और यह आरोप श्रीगंगानगर से विधायक और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की सरकार द्वारा मनोनीत तदर्थ समिति के संयोजक, जयदीप बिहानी (Jaideep Bihani) ने लगाए हैं। 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ सिर्फ 2 रनों से हार मिली। पुरे मैच में अंत तक राजस्थान की टीम एकतरफा मैच जीतती हुई नजर आई लेकिन आखिरी को ओवर में कुछ ऐसा देखने मिला जिसने राजस्थान की टीम को लेकर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।
181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम को 9 रनों की जरुरत थी और बैटिंग कर रहे थे शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल। यह वही मैच है जिस दिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू में तहलका मचा दिया था। आखिरी ओवर में लखनऊ की और से गेंदबाजी करने आए इंदौर के रहने वाले आवेश खान, उन्होंने हेटमायर को आउट किया और आखिरी तीन गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए और राजस्थान को इस मैच में 2 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इस से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर अपनी गलतियों क वजह से हारा था।
ऐसी करीबी हारों के बाद जयदीप बिहानी ने एक इंटरव्यू में कहा "राजस्थान में राज्य सरकार ने एड हॉक कमेटी बनाई है। हमारे काम का विश्लेषण करने के बाद हमें पांचवीं बार एक्सटेंशन दिया गया। हमारे कार्यकाल में हमने जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।"
"लेकिन जैसे ही आईपीएल की मेजबानी का समय आया, स्पोर्ट्स काउंसिल ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने सबसे पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था। स्पोर्ट्स काउंसिल और आरआर ने बहाना बनाया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से एमओयू नहीं है। अगर MOU नहीं है तो क्या हुआ? क्या आप स्पोर्ट्स काउंसिल को हर मैच के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं?
Rajasthan Royals accused of Match fixing vs LSG
Jaideep Bihani, convenor of the RCA ad hoc committee, accused Rajasthan Royals of match-fixing after their recent loss to Lucknow Super Giants.
Rajasthan Cricket Association (RCA) ad hoc committee convener has alleged that the… pic.twitter.com/Bc5cqsw7Hd
आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स ऐसे कई दफा फिक्सिंग के आरोपों से घिर चुकी है। बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में विवादास्पद अतीत को लेकरभी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को आईपीएल की मेज़बानी से जानबूझकर दूर रखा गया, और इसके पीछे बेबुनियाद बहाने बनाए गए।
2013 में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में फंसे होने और मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी में शामिल होने के चलते यह मामला काफी विवादों में रहा। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को 2016 और 2017 में दो सीज़न के लिए बैन किया गया था।
बिहानी ने दोबारा जांच की मांग की है और बीसीसीआई समेत अन्य एजेंसियों से इस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा करने की अपील की है।