मैच के साथ दिल भी जीता, छक्के से घायल हुए कैमरामैन को पंत ने कहा Sorry (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (17:19 IST)
DC vs GT मैच में धुआँधार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के एक छक्के से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कैमरामैन देवाषीश को चोट लग गई थी। मैच के बाद जब ऋषभ पंत को यह जानकारी मिली तो उन्होंने एक वीडियो बनाया और देवाषीश से क्षमा मांगी और कहा कि उनका उन्हें चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था।

One of the camerapersons from our BCCI Production Crew got hit during the #DCvGT match.

Rishabh Pant - Delhi Capitals' captain and Player of the Match - has a special message for the cameraperson. #TATAIPL | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/wpziGSkafJ

— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 224 रन बनाए।

पंत ने 43 गेंद में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली जबकि अक्षर ने 43 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 66 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रन की साझेदारी की जब टीम 44 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। पंत ने अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (सात गेंद में नाबाद 26, तीन चौके, दो छक्के) के साथ सिर्फ 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी की जिससे दिल्ली की टीम अंतिम पांच ओवर में 97 रन जोड़ने में सफल रही।

दिल्ली ने पावर प्ले में तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए।बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए अक्षर और पंत ने इसके बाद पारी को संवारा। अक्षर ने उमरजई पर चौके और राशिद खान पर छक्के के साथ तेवर दिखाए जबकि पंत ने भी राशिद पर चौका जड़ने के बाद नूर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पंत और अक्षर ने 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।अक्षर ने ऑफ स्पिनर शाहरूख खान का स्वागत छक्के के साथ किया और राशिद पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।पंत और अक्षर ने 16वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़े। अक्षर ने नूर के अगले ओवर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद को लॉन्ग ऑन पर साई किशोर के हाथों में खेल गए।

पंत ने मोहित पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।ट्रिस्टन स्टब्स ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की लगातार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के मारे। पंत ने मोहित के पारी के अंतिम ओवर में चार छक्कों और एक चौके से 31 रन जुटाए और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी