IPL 2024 : दिल्ली के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला

WD Sports Desk

गुरुवार, 28 मार्च 2024 (19:15 IST)
IPL 2024, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals : IPL का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे और दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व ऋषभ पंत करेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2022 में एक भयानक दुर्घटना के बाद चमत्कारिक रूप से रिकवरी की है। 
 
इस मैच में, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीता है और ड्यू फैक्टर की वजह से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा ही किया होता। यह मैच ऋषभ और उनके प्रशंसकों के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि यह उनका दिल्ली के लिए 100वां आईपीएल मैच है। इस आईपीएल में दोनों टीमों ने 1-1 मैच खेला है, दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से हार गई थी और राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया था।
 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 पारियों में चार 50 रन बनाए हैं, वह भी 170 की स्ट्राइक रेट से।
 
रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 पारियों में 91.46 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 75 रन बनाए हैं। रियान अपना यह रिकॉर्ड ठीक करने को देखेंगे। 
 
ALSO READ: मुफ्त पढाई के लिए चुना था क्रिकेट, आज राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के रग रग में सिर्फ यही खेल शामिल

 
टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट ठीक दिख रहा है और हम इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, दूसरी पारी में कुछ ओस हो सकती है। एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलना अच्छा लगता है, लेकिन हर खेल मेरे लिए महत्वपूर्ण। ज्यादातर चिंताएं चोट को लेकर हैं, लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते। हमारे लिए दो बदलाव - ईशांत ठीक नहीं हुए हैं, शाई होप की पीठ में ऐंठन है। एनरिक नॉर्टजे और मुकेश कुमार आए हैं।"
 
 
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करते, दूसरी पारी में ओस आ सकती थी। दोनों पिचों पर घास बराबर थी, लेकिन आखिरी मैच दोपहर का खेल था। सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं और अच्छी तरह से तैयार हैं।" , हमें बस प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है और ज्यादा सोचने की नहीं, तभी हम ठीक रहेंगे। हमारे लिए वही टीम'' 
 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक आईपीएल मैच:
100 - ऋषभ पंत*
99 - अमित मिश्रा
87- श्रेयस अय्यर
82 - डेविड वार्नर
79 - वीरेंद्र सहवाग
 
टीमें : 
 
Delhi Capitals (Playing XI): David Warner, Mitchell Marsh, Ricky Bhui, Rishabh Pant(w/c), Tristan Stubbs, Axar Patel, Sumit Kumar, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar
 
 
Rajasthan Royals (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Riyan Parag, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Yuzvendra Chahal, Sandeep Sharma, Avesh Khan
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी