पर्डीवाला ने 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे पंत के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए एक शो में कहा , तुम्हारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटना चमत्कार होगा। इतना बुरी तरह से घुटना जगह से खिसकने के बाद , इस तरह के हालात में। इस पर उसने कहा था , मैं मिरेकल मैन (चमत्कार करने वाला) हूं । मैने दो बार किया और तीसरी बार भी करूंगा।
पंत ने ट्रेलर में कहा कि वह सामान्य के बहुत करीब महसूस कर रहे हैं।
RIshabh Pant इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए वापसी करेंगे। वे IPL की टीम Delhi Capitals की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय कौशिक (Dhananjay Kaushik) ने बताया कि उनकी चोट कितनी गहरी थी।
उन्होंने कहा , दाहिने घुटने का हर एक लिगामेंट क्षतिग्रस्त था। एसीएल (एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट), पीसीएल (पोस्टेरियर क्रूसिएट लिगामेंट) , लेटरल कोलेटरल लिगामेंट सब कुछ।
पंत की Delhi Capitals टीम 23 मार्च को पहला मैच मोहाली में Punjab Kings से खेलेगी।
पंत दिसंबर 2022 में रुड़की अपने घर जाते समय कार हादसे का शिकार हुए थे। (भाषा)