यह सब तो जीवन का हिस्सा है...रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

WD Sports Desk

शुक्रवार, 3 मई 2024 (13:34 IST)
Rohit Sharma on Mumbai Indians Hardik Pandya Captaincy : रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों के उतार-चढ़ाव के दौरान आईपीएल (IPL) में कप्तानी हार्दिक पंड्या को गंवाने और फिर अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए इस ऑलराउंडर को उनके नेतृत्व में उप कप्तान बनाए जाने के बाद कहा कि हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती।
 
भारत के सबसे लोक्रपिय क्रिकेटरों में से एक रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने से कई लोग हैरान थे और उनके प्रशंसकों ने आईपीएल मुकाबलों के दौरान कुछ मैचों में पंड्या की हूटिंग भी की।

ALSO READ: BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

भारतीय कप्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘देखिए, यह जीवन का हिस्सा है। हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती। यह एक शानदार अनुभव रहा।’’
 
उनसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पंड्या के नेतृत्व में खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया था।
 
रोहित ने कहा, ‘‘इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है। यह मेरे लिए अलग या नया नहीं है।’’
 
रोहित ने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेला है।
 
सैंतीस वर्षीय रोहित को पिछले तीन सत्र के दौरान पर्याप्त रन नहीं बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन टूर्नामेंट के 17वें सत्र में वह बिलकुल अलग दिखे।
 
रोहित ने कहा, ‘‘जो कुछ भी है आप उसके अनुसार चलते हैं और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे जो अपेक्षित है, उसे करने की कोशिश करते हैं। मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है।’’
 
रोहित ने आईपीएल 2024 की 10 पारियों में अब तक 314 रन बनाए हैं।  (भाषा) 
ALSO READ: BCCI Press Conference में हार्दिक पांड्या को बताया गया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी