CSK vs MI : मैच के बीच रोहित शर्मा की खिसकी पैंट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने बनाए गजब के मीम्स

WD Sports Desk

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (12:18 IST)
Rohit Sharma Pants Come off while fielding CSK vs MI Match : IPL का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसे आईपीएल का El Clasico भी कहा जाता है। यह एक हाई प्रोफाइल मैच था और जिसने भी इसे स्टेडियम में देखा उन्हें वह सब कुछ मिला जिसकी उन्हें इस मैच से उम्मीद थी, यह ड्रामा, रोमांच, इमोशन्स और मजेदार पलों से भरपूर था, इनमें से एक मजेदार पल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हुआ था।

जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) का कैच लेने की कोशिश में रोहित शर्मा ने बाउंड्री के पास डाइव लगाई और ऐसा करने के प्रयास में उनकी पैंट खिसक गई, जो तुरंत सोशल मीडिया पर हंसी और मीम्स (Memes) का विषय बन गया।

ALSO READ: CSK vs MI : Rohit Sharma का शतक गया बेकार, Dhoni की टीम ने 20 रनों से जीता मैच


 
कैच छोड़ना पड़ा भारी
यह हुआ था Chennai Super Kings की पारी के 12वें ओवर में जब आकाश मधवाल (Akash Madhwal) गेंदबाजी के लिए आए थे। उस वक्त CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ स्ट्राइक पर मौजूद थे। मधवाल की चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने मिडविकेट पर एक शॉट खेला, रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लपकने के प्रयास में डाइव मारी, और इस दौरान उनका बैलेंस थोड़ा बिगड़ गया और साथ ही कैच भी छूट गया। कैच तो छूटा ही लेकिन इस दौरान उनकी पंत भी खिसक गई। 
 
रोहित की टीम को उनका कैच छोड़ना भारी पड़ा क्योंकि रुतुराज ने अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने उस पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी