स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

WD Sports Desk

सोमवार, 20 मई 2024 (17:00 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को रोहित शर्मा से जुड़ी किसी निजी बातचीत के ऑडियो का प्रसारण करने से इनकार किया। भारतीय कप्तान ने चैनल पर रिकॉर्डिंग रोकने के आग्रह के बावजूद उनकी निजता के ‘उल्लंघन’ का आरोप लगाया है।

रोहित शर्मा को एक IPL मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के अभिषेक नायर से बातचीत करने के दौरान उनकी रिकॉर्डिंग करते हुए प्रसारक को ऑडियो बंद करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। रविवार को उन्होंने चैनल पर निजी बातचीत का प्रसारण करने का आरोप लगाया।चैनल ने हालांकि बयान में आरोपों से इनकार किया है।

चैनल ने कहा, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को ट्रेनिंग सत्र के दौरान ली गई इस क्लिप में, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास आधिकारिक अनुमति थी, सीनियर खिलाड़ी को मैदान पर अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया। इस बातचीत का कोई ऑडियो रिकॉर्ड या प्रसारित नहीं किया गया’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्लिप में केवल सीनियर खिलाड़ी को अपनी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड नहीं करने का अनुरोध करते हुए दिखाया गया था जिसे स्टार स्पोर्ट्स के मैच से पूर्व की तैयारियों के सीधे प्रसारण में दिखाया गया और इसके अलावा इसकी कोई संपादकीय प्रासंगिकता नहीं थी।’’

Rohit Sharma fires on Star Sports for recording personal conversations.

SHAME ON STAR SPORTS #RohitSharma #Rohit #Teamindia pic.twitter.com/1G4tNSw9Ow

— Vignesh Billa (@bvk6999) May 19, 2024
इस बातचीत के ऑडियो को नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया जिसके बाद मुंबई इंडियन्स के साथ रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी। विवाद के बाद नाइट राइडर्स ने इसे हटा दिया।

रोहित ने रविवार को कहा, ‘‘एक्सक्लूसिव सामग्री पाने की जरूरत और केवल व्यूज तथा जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने से एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच का विश्वास टूट जाएगा। बेहतर समझ की जीत होनी चाहिए।’’

चैनल ने कहा कि वह खिलाड़ियों की निजता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।चैनल ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को जोड़ने, कड़े खेल और तैयारियों के लम्हों के दौरान खिलाड़ियों की निजता का सम्मान करना इस नीति के मूल में है जिसके लिए प्रसारक प्रतिबद्ध है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी