विराट कोहली के विकेट के बाद सोनू निगम के कमेंट सेक्शन में पहुंचे विराट के फैंस, किया बवाल

कृति शर्मा

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (13:40 IST)
10 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा ही रोमांचक मैच देखने मिला, जहां दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर गेम पलट कर रख दिया और हमेशा अंडरडॉग (Underdog) कहलाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में लगातार चौथी जीत हांसिल की। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चल पाया, उन्हें लेग स्पिनर विपराज निगम (Vipraj Nigam) ने निशाना बनाकर 22 रनों पर मिचेल स्टार्स के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद विराट कोहली के कुछ फैंस ने मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के सोशल मीडिया पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

ALSO READ: होम ग्राउंड पर मदद न मिलने के बढ़ रहे विवाद, केएल राहुल से धुनाई के बाद अब RCB मेंटर दिनेश कार्तिक ने भी क्यूरेटर पर लगाए आरोप




फैंस ने सोनू निगम ने कमेंट सेक्शन में लिखा "आप बहुत अच्छे सिंगर हो लेकिन विराट कोहली को आउट नहीं करना चाहिए था"  तो कुछ लोग सिर्फ मजे लेने आए थे, कुछ सारे कोहली फैंस की ओर से माफ़ी मांग रहे थे। 
 
Sonu Nigam Comment Section



 


 
 
 


यह पहली बार नहीं है जब कोहली के कुछ फैंस ने मिलते जुलते नाम वाले पेज को टारगेट किया हो। चैंपियंस ट्रॉफी में जब न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर ग्लेंन फिलिप्स (Glenn Philips) ने हवा में डाइव लगाकर विराट कोहली का कैच लिया था तब भी फैंस 'Philips India' के पेज पर टूट पड़े थे। 

 
DC vs RCB मैच का हाल 
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और विपराज निगम (Vipraj Nigam) की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टॉप आर्डर की नाकामी से उबरते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) को 6 विकेट से हराया।

पहले गेंदबाजी चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने यश दयाल (Yash Dayal) को छक्का जड़कर विजयी रन लिए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी