Virat Kohli Speaks in Kannada, Viral Video, RCB Unbox : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो चूका है, लगभग 2 महीनों तक उनके लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। क्रिकेट का त्यौहार 22 मार्च से IPL की दो प्रसिद्ध टीमों, CSK और RCB के बीच मैच से शुरू होने वाला है और यह IPL कुछ अलग होगा इस आईपीएल फैन्स को नई चीज़ें देखने मिलेगी, उनमे से एक है RCB का नया अवतार।
RCB की महिला टीम ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी के अंदर महिलाओं के आईपीएल (RCB vs DC WPL) में ट्रॉफी जीत कर RCB का 16 साल का सूखा तो खत्म कर लिया है लेकिन लोगों की इतने सालों की प्यास इतनी आसानी से कहाँ बुझने वाली है, कहाँ वे इतनी जल्दी तृप्त होंगे, उनकी प्यास तो तब बुझेगी जब पुरुषों की टीम भी इस साल आईपीएल जीत फैन्स की ख़ुशी में चार चाँद लगा दे।
RCB का नया अवतार
19 तारीख को Royal Challengers Bangalore ने बैंगलोर के M Chinnaswamy Stadium में RCB Unbox इवेंट का आयोजन किया जहाँ उन्होंने आपनी नई जर्सी लांच की। यह जर्सी पुरानी जर्सी से बिलकुल अलग है, इसमें नीले रंग के साथ काला रंग है और नई किट में लाल और नीले रंग का संयोजन बनाया गया है। इसी के साथ उन्होंने टीम का नाम Royal Challengers Bangalore से Royal Challengers Bengaluru कर दिया है।
विराट कोहली ने अचानक कन्नड़ बोल एक बार फिर जीता प्रशंसकों का दिल
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार, 19 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB Unbox Event के दौरान कन्नड़ में कुछ शब्द बोलकर अपने प्रशंसकों को दिल जीता।
जैसे ही प्रशंसकों ने स्मृति मंधाना का स्वागत किया, विराट कोहली ने कन्नड़ में कुछ शब्द बोलकर अपने फैन्स को आश्चर्यचकित कर दिया । कोहली ने कहा ' इदु RCB या होसा अध्याया' जिसका मतलब है कि इस साल RCB का नया चैप्टर शुरु हुआ है। इसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस इवेंट ने और इस वीडियो ने आगामी आईपीएल के लिए फैन्स का जोश और भी बढ़ा दिया।