चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग चरण में दोनों मैच गँवाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह और कोच टॉम मूडी ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सेमीफाइनल में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलेगी।
मूडी ने कहा कि यह एक अलग मैदान (वानखेड़े स्टेडियम) है और यहाँ परिस्थितियाँ अलग हैं। हम इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे तथा बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कप्तान युवराज ने कहा कि उनकी टीम ने चेन्नई और मोहाली में सुपर किंग्स के हाथों हार कड़ा सबक लिया है और वह गलतियों को न दोहराने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम पुरानी गलतियों को फिर से न दोहराने की कोशिश करेंगे तथा इस पर ध्यान रखेंगे कि विरोधी टीम कब गलती करती है और उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
युवराज ने कहा कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं उससे हमारा मनोबल बढ़ा हुआ है। यदि हम कल अपनी रणनीति सही तरह से लागू करते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं कि जीत हमारी हो सकती है।
युवराज ने स्वयं की फॉर्म के बारे में कहा कि पिछले मैच में मैंने अच्छी फॉर्म दिखाई थी। मैं सेमीफाइनल से पहले सही समय पर फॉर्म में लौटा हूँ।
युवराज ने अपने गेंदबाजों का पक्ष लिया और कहा कि उन्होंने कुछ मैच को छोड़कर बाकी में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। यह अलग बात है विकेट सपाट थे। एक या दो मैच में आक्रमण अच्छा नहीं रहा लेकिन वैसे अब तक हमारे गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई है।
युवराज ने शॉन मार्श की भी तारीफ की जिन्होंने अब तक केवल दस मैच में 593 रन बनाए हैं। उन्हें खेलते हुए देखने में बहुत मजा आता है और वह हमारी टीम के अहम सदस्य हैं। हमें आशा है कि वह शनिवार को भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
युवराज ने मुंबई के दर्शकों के बारे में पहले कुछ कड़े शब्द कहे थे, लेकिन उन्होंने आशा जताई कि सेमीफाइनल में वह उनकी टीम का समर्थन करेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने कहा मेरी टिप्पणी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया गया था। मैंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद केवल इतना कहा था उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि इस बार कम से कम आधे दर्शक हमारा समर्थन करेंगे।