खराब बल्लेबाजी से मैच गँवाया-गांगुली

बुधवार, 21 मई 2008 (13:04 IST)
राजस्थान रॉयल्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 'करो या मरो' के मुकाबले में छह विकेट से मिली हार के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने खराब बल्लेबाजी को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं बना सकी।

सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हमारी बल्लेबाजी ने निराश किया है।

गांगुली के अनुसार राजस्थान के खिलाफ हमने लगभग 20 रन कम बनाए जबकि मुकाबला नंबर वन टीम से था। घायल तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की कमी कितनी खली यह पूछने पर गांगुली ने कहा कि शोएब की जगह उतारे गए उमर गुल ने अच्छी गेंदबाजी की।

उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाज यूसुफ पठान की तारीफ की जिसने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। आगे की रणनीति के बारे में गांगुली ने कहा कि अब हमें दो मैच खेलने हैं। हम उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। सेमीफाइनल में पहुँचना अब बहुत मुश्किल है, लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें