इंडियन प्रीमियर लीग के लंबे और उबाऊ ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से थके-हारे भारतीय क्रिकेटरों को बीसीसीआई और आईसीसी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसके बाद भी अगले छह महीने तक चैन की साँस लेने का मौका नहीं मिलेगा।
आईपीएल टूर्नामेंट में भाग ले रहे क्रिकेटर इसके कार्यक्रम को लेकर नाखुशी जताते रहे हैं क्योंकि उन्हें इसमें न सिर्फ डेढ़ महीने व्यस्त रहना होगा बल्कि कभी-कभी तो तीन दिन में दो मैच खेलने के कारण उन्हें लंबी हवाई यात्रा करनी पड़ रही है।
क्रिकेटरों को आईपीएल ने करोड़पति जरूर बना दिया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के सदस्यों को किसी शांत जगह पर आराम फरमाने का मौका नहीं मिल पाएगा। आईपीएल का फाइनल एक जून को होगा और इसके एक सप्ताह के अंदर भारतीय एकदिवसीय टीम बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए जाएगी जिसमें तीसरी टीम पाकिस्तान की होगी।
बांग्लादेश से लौटने के बाद एशिया कप भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा होगा। यह टूर्नामेंट 25 जून से पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस बीच तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए जिम्बॉब्वे दौरे पर भी जाना था लेकिन बीसीसीआई को व्यस्त कार्यक्रम का ध्यान आ गया और उसने इसे टाल दिया।
वैसे भारतीय खिलाड़ियों को इससे बहुत राहत नहीं मिली क्योंकि पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे की तैयारी करनी होगी जहाँ टीम को 15 या 16 जुलाई के आसपास पहुँचना है।