विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) का एक दल आईपीएल में खेल रहे क्रिकेटरों का अचानक डोप टेस्ट करने भारत पहुँचा है।
आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी ने बताया कि शनिवार को से आईपीएल में अचानक खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होगा। स्वीडन से वाडा का एक दल यहाँ पहुँच चुका है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता किस टीम का पहले डोप टेस्ट होगा या फिर किस खिलाड़ी का सैंपल टेस्ट के लिए लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के तहत वाडा की टीम यहाँ आई है और शीघ्र ही डोप टेस्ट शुरू होगा। वाडा के दल के पहुँचने के बाद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के लिए सरदर्दी बढ़ सकती है क्योंकि पूर्व में इन पर ड्रग का इस्तेमाल करने के कारण पाबंदी लग चुकी है।
कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शोएब के बैग से बड़ी संख्या में सीरिंज बरामद किए गए थे। इस बारे में पूछने पर मोदी ने इन रिपोर्टों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह की रिपोर्टों की जाँच की है और इसमें कुछ भी सत्यता नहीं है।