भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) के 18 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 75 क्रिकेटरों पर बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी हुई।
इस बोली में 'आईकॉन' खिलाड़ियों पर महेन्द्रसिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स काफी भारी पड़े। सनद रहे कि 'आईकॉन' खिलाड़ी को टीम में शीर्ष रकम पाने वाले खिलाड़ी से 15 फीसदी रकम ज्यादा मिलेगी।
क्रिकेट सितारों पर जब कल बोली लगाई जा रही थी, तब 'आईकॉन' घोषित सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, युवराजसिंह, राहुल द्रविड़ और वीरेन्द्र सहवाग को इनसे मुक्त रखा गया। महेन्द्रसिंह धोनी की बोली 6 करोड़ रुपए और एंड्रयू साइमंड्स की बोली 5 करोड़ 40 लाख रुपए लगाई गई।
दूसरी तरफ 'आईकॉन' घोषित सचिन तेंडुलकर को 4 करोड़ 48 लाख रुपए, सौरव गांगुली को 4 करोड़ 37 लाख, युवराज को 4 करोड़ 25 लाख, राहुल द्रविड़ को 4 करोड़ 14 लाख और वीरेन्द्र सहवाग को 3 करोड़ 33 लाख रुपए मिलेंगे। विभिन्न टीमों के खिलाड़ी और उन्हें मिलने वाली रकम इस प्रकार है-