नाइटराइडर्स की जीत के साथ विदाई

सोमवार, 26 मई 2008 (10:15 IST)
सौरव गांगुली की शाही पारी (53 गेंदों में 6 छक्कों के साथ नाबाद 86 रन) और उमर गुल की धारदार गेंदबाजी के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

पंजाब की तरफ से कुमार संगकारा (64) और शान मार्श (40) ने फिर से जानदार खेल दिखाया लेकिन गुल ने 23 रन देकर चार विकेट लिए और किंग्स इलेवन को छह विकेट पर 174 रन ही बनाने दिए।

गांगुली ने ऐसे समय पर अंत तक एक छोर संभाले रखा और 53 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए, जिससे नाइटराइडर्स 19.4 ओवर में सात विकेट पर 175 रन पर पहुँचने में सफल रहा।

एक समय मैच कोलकाता के हाथ से निकलता हुआ दिख रहा। उसे 26 गेंद पर 69 रन चाहिए थे, लेकिन यहीं से गांगुली को गुल के रूप में अच्छा साथी मिला और इन दोनों ने फिर किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। गुल ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे।

नाइटराइडर्स को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे और गांगुली ने इरफान पठान के इस ओवर में दो छक्के उड़ाकर ईडन गार्डन्स के शोर का डेसीबल अनंत तक पहुँचा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की संयुक्त मालकिन जूही चावला ने उमर गुल को 'मैन ऑफ द मैच' और गांगुली को सर्वाधिक छक्के लगाने पर पुरस्कृत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें