नाइट राइडर्स की फिर परीक्षा

गुरुवार, 22 मई 2008 (10:24 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का महत्वपूर्ण मुकाबला गुरुवार को यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। वीरेन्द्र सहवाग की टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी संभावनाओं को जीवित रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा।

दिल्ली ने अब तक 12 मैच खेले हैं। उसके छह जीत और इतनी ही हार के साथ 12 अंक हैं। वह अंक तालिका में पाँचवें स्थान पर है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के इतने ही मैचों में पाँच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं। वह तालिका में छठे स्थान पर है।

मेजबान टीम के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान सहवाग, गौतम गंभीर और शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में इनका चलना बेहद जरूरी है। अगर दिन सहवाग का हो तो कोई भी टीम उनकी विध्वंसक बल्लेबाजी के सामने पस्त हो सकती है।

बारिश की आशंका : राजधानी में पिछली रात की बारिश से बेशक मौसम सुहावना हो गया हो, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स को ये बारिश इस समय किसी खलनायक से कम नजर नहीं आ रही है।

बारिश का एक और झोंका दिल्ली का सारा गणित बिगाड़ सकता है। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है और दोनों टीमों के बीच अंक बँटते हैं तो फिर दिल्ली का सेमीफाइनल में पहुँचना मुश्किल हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें