नाइट राइडर्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी-पोलाक

शनिवार, 17 मई 2008 (00:43 IST)
शुरुआती तीन विकेट हासिल कर मुंबई इंडियन्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शान पोलाक ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग में न्यूनतम स्कोर बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से 15.2 ओवर में महज 67 रन पर सिमट कर निराशाजनक प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी।

मुंबई की टीम ने कोलकाता पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पोलाक ने कहा हमने नहीं सोचा था कि हम उन्हें इतने कम स्कोर पर आउट कर देंगे, लेकिन पिछले मैच के बाद क्यूरेटर ने विकेट में कुछ पानी दिया है। हमें मालूम था कि अगर हमने अच्छी गेंदबाजी की तो हमारे पास जीत दर्ज करने का बढ़िया मौका है।

दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इससे उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पोलाक ने कहा कि इस समय टीम सेमीफाइनल में पहुँचने की कोशिश में जुटी है और अब टीम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही अपना ध्यान लगाएगी।

उन्होंने कहा हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम लय में भी हैं। टीम अच्छा कर रही है। सनथ जयसूर्या फॉर्म में हैं और सचिन तेंडुलकर भी चोट से वापसी कर चुके हैं, लेकिन हम अभी ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

पोलाक ने कहा यह मैच हमारे लिये काफी खास था क्योंकि कोलाकता की टीम अंक तालिका में हमसे आगे थी। हमारे लिए अच्छा खेलना महत्वपूर्ण था। हमने ईडन गार्डन्स में कोलकाता के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया था। मुझे इस टूर्नामेंट में इसी ॉर्म को जारी रखने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने रणनीति बनाई है, जिसके मुताबिक गेंदबाज सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा यह वही रणनीति है जो वनडे में कारगर साबित होती है, जिसमें आप सही लाइन एंव लेंथ में गेंदबाजी करते हो और फिर काम हो जाता है।

पोलाक ने कहा कि आल राउंडर ड्वेन ब्रावो के आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलने के लिए वेस्टइंडीज लौटने से टीम को उनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा वह शानदार खिलाड़ी है। हमें उसकी कमी खलेगी। हालाँकि इससे किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें