पोलाक के स्पेल ने रणनीति बिगाड़ी

शनिवार, 17 मई 2008 (18:54 IST)
मुंबई इंडियन्‍स के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त का सामना करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जान बुकानन ने कहा शान पोलाक के कातिलाना स्पेल ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम की रणनीति भंग कर दी।

हमारे पास रणनीति थी, लेकिन सारा श्रेय मुंबई इंडियंस को जाना चाहिए। पोलाक ने अद्भुत प्रदर्शन किया। हम फिर उबर नहीं सके। पोलाक ने नाइट राइडर्स के शीर्षक्रम को ध्वस्त करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे कोलकाता की टीम 15.2 ओवर में महज 67 रन पर सिमट गई जो इंडियन प्रीमियर लीग का न्यूनतम स्कोर भी है।

बुकानन ने कहा कि उन्हें शोएब अख्तर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव करने के लिए स्कोर बहुत कम था।

उन्होंने कहा कि हम इस मैच को जीतने के लिए उतरे थे। हमने विकेट हासिल करने की कोशिश की और आक्रमण जारी रखा, लेकिन 67 रन के स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल था।

वेबदुनिया पर पढ़ें