भविष्य के कुंबले हैं पीयूष-वॉर्न

शुक्रवार, 23 मई 2008 (22:11 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने शुक्रवार को कहा कि युवा लेग स्पिनर पीयूष चावला भविष्य में भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की जगह लेंगे।

वॉर्न ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा चावला ने काफी प्रभावित किया है। भारतीय क्रिकेट में उनका भविष्य उज्ज्वल है और वे कुंबले की जगह लेने की क्षमता रखते हैं।

भारत के पास कुंबले और चावला के रूप में दो स्तरीय स्पिनर हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच वॉर्न ने कहा चावला ने मेरे साथ कुछ घंटे बातचीत की थी। वे अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थे। मैंने उन्हें सलाह के साथ टिप्स दिए।

भारत के उभरते अन्य किसी युवा खिलाड़ी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा रवींद्र जड़ेजा भारतीय टीम में ऑलराउंडर की जगह भर सकते हैं। वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तरह उभर रहें हैं। वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें