महँगे फिसड्डी, सस्‍ते रहे अव्‍वल

गुरुवार, 29 मई 2008 (18:49 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कीमत और प्रदर्शन का एक रोचक संयोग देखने को मिला है। सबसे कम कीमत पर बिकी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि जिस खिलाड़ी शान मार्श की कीमत सबसे कम आँकी गई थी वे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरे।

कीमत और प्रदर्शन का यह खेल यहीं पर समाप्त नहीं हो जाता। सबसे अधिक कीमत में बिकी मुंबई इंडियन्स बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई।

आईपीएल में यदि कम कीमत पर बिके, लेकिन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गौर किया जाए तो उसमें मार्श सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ज्यौफ मार्श के बेटे शान को किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल 30 हजार डॉलर में खरीदा था, लेकिन वे प्रीति जिंटा की टीम के लिए वरदान साबित हुए।

शॉन मार्श ने अब तक केवल दस मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर 593 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं और वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से 15 लाख डॉलर की कीमत वाले महेंद्रसिंह धोनी साढ़े 13 लाख डॉलर पाने वाले एंड्रयू साइमंड्स 9 लाख 75 हजार डॉलर के सनत जयसूर्या और 9 लाख की कीमत वाले जैक्‍स कैलिस तथा सभी आइकान खिलाड़ियों को मीलों पीछे छोड़ दिया।

मार्श की तरह आईपीएल में कम कीमत पर बिकने वाले अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो यह देखकर हैरानी हो सकती है कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में उभरे शेन वॉटसन 392 रन और 12 विकेट तथा अब तक सर्वाधिक 21 विकेट लेने सोहेल तनवीर दोनों को राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 लाख डॉलर में खरीदा था।

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से वीरेंद्र सहवाग आइकॉन खिलाड़ी थे, जबकि गौतम गंभीर की बोली 7 लाख 25 हजार डॉलर में लगी थी। इन दोनों ने अब तक बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। विशेषकर गंभीर ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी, लेकिन इन दोनों के अलावा डेयरडेविल्स को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले एक अन्य बल्लेबाज शिखर धवन की बोली केवल 50 हजार में लगी थी।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैग्राथ को दिल्ली ने आखिर में साढ़े 3 लाख डॉलर में खरीदा था, लेकिन वे अपने से दो अधिक कीमत पर बिकने वाले गेंदबाजों को आसानी से पीछे छोड़ने में सफल रहे। वे अब तक 12 विकेट ले चुके हैं।

उन्हीं की तरह परवेज महरूफ भी मैच विजेता के रूप में उभरे, लेकिन उन्हें केवल सवा 2 लाख डॉलर में खरीदा गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मखाया एनति‍नी पर केवल 2 लाख डॉलर खर्च किए थे।

टूर्नामेंट की सबसे पहली हैट्रिक बनाने वाले लक्ष्मीपति बालाजी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल 50 हजार डॉलर खर्च किए थे। चेन्नई के मनप्रीत गोनी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया, लेकिन उनकी कीमत भी बालाजी के बराबर ही थी।

जिन खिलाड़ियों को विभिन्न फ्रेंचाइजी ने 50 हजार या इससे कम कीमत पर खरीदा तथा उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से दिग्गजों को पीछे छोड़ा उनमें किंग्स इलेवन पंजाब के ल्यूक पोमर्सवाश पाँच मैच में 152 रन भी थे, जिनकी शुरू में कीमत आँकी गई थी 30 हजार डॉलर।

पोमर्सबाश अब तक केवल एक बार आउट हुए हैं। मुंबई इंडियन्स के अभिषेक नायर (206) रन धवल कुलकर्णी (11) विकेट, कोलकाता के लक्ष्मी रतन शुक्ला (163) रन और 6 विकेट वृद्धिमान साहा (159) रन और (10) शिकार, अशोक डिंडा (9) विकेट, राजस्थान के सिद्धार्थ त्रिवेदी (12) विकेट, डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा (11) विकेट आदि पर भी फ्रेंचाइजी ने 50-50 हजार डॉलर ही खर्च किए थे।

यह नहीं भूलना चाहिए कि टूर्नामेंट में अब तक के सबसे सफल कप्तान राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉर्न की बोली 4 लाख 50 हजार डॉलर लगी थी। वह टूर्नामेंट में सबसे कम कीमत वाले दूसरे कप्तान थे, लेकिन वह अन्य सभी कप्तानों से काफी आगे निकल गए।

वैसे वॉर्न से कम कीमत एक अन्य कप्तान वीवीएस लक्ष्मण 3 लाख 75 हजार डॉलर की लगी थी, लेकिन उनके चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में अधिकतर एडम गिलक्रिस्ट 7 लाख डॉलर ने ही डेक्कन चार्जर्स की कमान संभाली।

वेबदुनिया पर पढ़ें