मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला-पठान

बुधवार, 21 मई 2008 (12:59 IST)
आईपीएल ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 18 गेंदों में 48 रन बनाने वाले यूसुफ पठान ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का विजय क्रम बरकरार रखने के लिए उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला है।

अपनी धुआँधार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए पठान ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे उस समय रॉयल्स की हालत नाजुक थी लेकिन उन्होंने ठंडे दिमाग से काम लिया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अपने स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पहले भी पठान ने आईपीएल के एक मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मात्र 21 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने सभी खिलाड़ि‍यों खासकर पठान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बेजोड़ टीम का कप्तान होने पर उन्हें गर्व है।

उन्होंने कहा कि हम बेहतर खेलने का प्रयास जारी रखते हुए बाकी मैच भी जीतेंगे। हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी टीम मैच में 20 रन से पीछे रह गई। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में विजय हासिल करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें