मैदान के साथ भीग गया उत्साह

शुक्रवार, 23 मई 2008 (18:11 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मैच गुरुवार रात वर्षा के कारण धुल जाने से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में तीन घंटे के मैच के इंतजार में बैठे 25 हजार दर्शक सन्न रह गए।

रात दस बजकर दस मिनट पर दोनों अंपायरों ने जब मैच को रद्द करने की घोषणा की तो तीन घंटे से मैच शुरु होने के इंतजार में बैठे दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वे उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम पाँच-पाँच ओवर का खेल तो देखने को मिल ही जाएगा, लेकिन उनकी यह मुराद भी पूरी नहीं हो पाई।

दर्शकों के साथ-साथ कोटला मैदान के ग्राउंड्स मैन की दिनभर की अथक मेहनत भी बारिश में धुल गईं। उन्होंने सुबह की बरसात के बाद दिनभर मैदान को सुखाने में जमकर मेहनत की थी और दोपहर बाद तक स्थिति ठीक नजर आ रही थी, लेकिन शाम सात बजे बाद तेज बौछारों ने सारा खेल खत्म कर दिया।

रात की बरसात के बावजूद ग्राउंड्स मैन रात दस बजे तक मैदान को खेल के लिए अनुकूल बनाने के प्रयास में लगे रहे। पिच फ्यूरेटर राधेश्याम के साथ-साथ लगभग 40 ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने में अपनी पूरी मेहनत झोंक दी, लेकिन डीडीसीए के पास स्तरीय सुपर सॉपर्स न होने से अंत में डीडीसीए के इंतजामों की पोल खुल गई।

डीडीसीए के पास दो सुपर सॉपर्स थे। इनमें से एक सुबह खराब हो गया था और डीडीसीए ने एक सुपर सॉपर्स बाहर से मँगवाया था, लेकिन मैच रेफरी क्लाइव लायड ने रात दस बजे मैदान का निरीक्षण करने के बाद सुपर सॉपर्स को स्तरहीन करार दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें