शर्मा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण-प्रसाद

शनिवार, 10 मई 2008 (14:43 IST)
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कोच वेंकटेश प्रसाद ने टीम तथा उसके प्रबंधन दल पर भरोसा रखने का आह्वान करते हुए टीम के मुख्य कार्यकारी चारू शर्मा को पद से हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

प्रसाद ने 'क्रिकइंफो' से कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में चैलेंजर्स के खराब प्रदर्शन का ठीकरा चारू शर्मा के सिर फोड़ा जाना ठीक नहीं है। इससे टीम से जुड़े लोगों में गलत संदेश जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी को झटपट निकाल देने की नीति कारपोरेट जगत में तो कारगर साबित हो सकती है मगर हम यहाँ एक ऐसी टीम का निर्माण कर रहे हैं जिसके सदस्य टूर्नामेंट शुरू होने से महज दो दिन पहले एक-दूसरे से मिले थे। टीम का मनोबल ऊँचा करने के लिए उस पर भरोसा करना बहुत जरूरी है।

अच्छे परिणाम के लिए धैर्य रखने और टीम के प्रबंधन पर भी विश्वास बनाए रखने की जरूरत है। चैलेंजर्स के फ्रेंचाइजी की तरफ से टीम पर पड़ने वाले दबाव के बारे में प्रसाद ने कहा कि मैं समझता हूँ कि फ्रेंचाइजी ने टीम पर बहुत धन खर्च किया है इसलिए उनका टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखना भी स्वाभाविक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें