क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंडुलकर के खिलाफ खेलने की कमी को महसूस कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ की हसरत है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में जब उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से हो तो वे इस दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड कर सकें।
महान गेंदबाज मैग्राथ ने कहा कि उम्मीद है कि सचिन अगले मैच तक फिट हो जाएँगे। मैं उनके लिए 'गुड लक' कहता हूँ। राजधानी में एक फैशन कार्यक्रम के लिए आए मैग्राथ ने कहा कि मुंबई टीम को सचिन की कमी बहुत खल रही है।
उन्होंने कहा कि सचिन अगर मुंबई टीम में आ जाएँ तो विरोधी टीम पर अतिरिक्त दबाव पडे़गा, क्योंकि लिटिल चैम्पियन अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम संतुलित है और खिताब के दावेदारों में से एक है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि चेन्नई के खिलाफ मैच हारने का अनुभव खराब रहा, लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला।
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने विश्वास जताया कि उनकी टीम आईपीएल खिताब जीतेगी। सहवाग के अनुसार हमने अभी तक अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ी आईपीएल के इस प्रारूप को पसंद कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम आईपीएल जीत लेंगे।