सजा की सिफारिश मेरा काम नहीं-नानावटी

शनिवार, 10 मई 2008 (22:47 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह और तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ के बीच थप्पड़ विवाद की जाँच के लिए बीसीसीआई द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी ने शनिवार को साफ किया कि दोषी को सजा की सिफारिश करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

नानावटी ने कहा मैं खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की सजा की सिफारिश नहीं करूँगा, क्योंकि मुझे बीसीसीआई के नियम 32 के अंतर्गत इस घटना की जाँच के लिए नियुक्त किया गया था।

मुझे घटना की रिपोर्ट बोर्ड अध्यक्ष को सौंपना हे इसे अनुशासनात्मक समिति को देंगे, जो दोषी व्यक्ति की सजा की मियाद तय करेगी।
जाँच के लिए 15 दिन का समय भी मंगलवार को ही समाप्त हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें