सुपर किंग्स वापसी करेगी-वेसेल्स

शुक्रवार, 23 मई 2008 (22:11 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच केपलर वेसेल्स ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में उनकी टीम वापसी करेगी।

वेसेल्स ने कहा हमारे पास टूर्नामेंट की शीर्ष टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का मौका है, लेकिन हम दबाव में नहीं हैं। हमें पता है कि हमें सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से एक जीतना है।

उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव किया जाएगाबल्लेबाजी क्रम में भी फेरबदल किया जाएगा। चेन्नई के 12 मैचों से 14 अंक हैं, जबकि राजस्थान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।

बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पिछले मैच में यहाँ मिली हार पर वेसेल्स ने कहा कि पुरानी बातें याद करना बेकार है। टूर्नामेंट इतना बड़ा है तो टीमें मैच तो हारेंगी ही।

उन्होंने कहा हमारे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से हम हमेशा शीर्ष चार में बने रहे हैं। टूर्नामेंट में हमारे दो लक्ष्य हैं पहला जितना ज्यादा मैच हो सके जीता जाए और दूसरा स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें