सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा-सहवाग

रविवार, 18 मई 2008 (17:53 IST)
आईपीएल अंक तालिका में पाँचवें स्थान पर फिसल जाने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल टूर्नामेंट में अपने शेष तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी।

सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों शनिवार रात यहाँ डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिली छह रन की पराजय के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई कि उनकी टीम टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है।

उन्होंने कहा कि हम अभी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुए हैं। यदि हम अपने शेष तीन मैच जीत लेते हैं तो हमारे पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका रहेगा। लेकिन इसके लिए हमें शेष मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाना होगा। दिल्ली के कप्तान ने इस मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 5। रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम को वर्षा प्रभावित इस मैच में पराजय का मुँह देखना पड़ा।

सहवाग ने हालाँकि कहा कि यदि यह मैच पूरे 20 ओवर का होता तो इसका परिणाम उनके पक्ष में हो सकता था। हम काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हमारी शुरुआत भी बहुत जोरदार थी लेकिन वर्षा की बाधा ने हमारे प्रयासों पर पानी फेर दिया। यदि यह मैच 20 ओवर तक खिंच जाता तो हम एक बड़ा स्कोर खडा कर पंजाब टीम पर दबाव बना सकते थे।

दिल्ली के कप्तान ने साथ ही यह स्वीकार किया कि उनका एक ओवर (जिसमें 22 रन गए थे) ने पंजाब टीम के लक्ष्य पर पहुँचने का काम आसान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक महँगा ओवर था और यह ऐसे समय आया जब मैच दोनों टीमों के लिए फंसा हुआ था। यदि इस ओवर में दस रन पडे होते तो पंजाब टीम के लिए रन गति ऊपर जा सकती थी।

यह पूछने पर कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में उन्होंने ग्लेन मैग्राथ का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? सहवाग ने कहा यह एक मुश्किल फैसला था। मुझे मैग्राथ को आखिरी ओवरों के लिए संभालकर रखना था। यदि मैच संशोधित 11 ओवर तक खिंचता तो मैग्राथ उस समय ज्यादा उपयोगी हो सकते थे, लेकिन मौसम पर किसी का बस नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें