राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के लिए मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ग्रीम स्मिथ के न रहने को बड़ा नुकसान बताया है।
मैच की पूर्व संध्या पर वार्न ने कहा कि ग्रीम स्मिथ का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वे अच्छी फार्म में हैं और हमारे फाइनल में पहुँचने की एक वजह वे भी हैं। उन्होंने स्वपनिल असनोदकर के साथ सफल सलामी जोड़ी बनाई है।
हमें अभी यह फैसला नहीं किया है कि कौन पारी की शुरुआत करेगा। हम उम्मीद करते हैं कि जो भी व्यक्ति (कामरान अकमल या यूनुस खान) करे, अच्छा प्रदर्शन करे।
वॉर्न ने कहा कि उनकी टीम हमेशा अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देती है, विरोधी के नहीं। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उनके खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब खेलेगा या चेन्नई सुपर किंग्स।
हम विरोधी पर ध्यान केंद्रित करने में विश्वास नहीं रखते और अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देने को प्राथमिकता देते हैं। फाइनल जीतने वाली टीम को 12 लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।