हीरे जड़ित आईपीएल ट्रॉफी का अनावरण

सोमवार, 19 मई 2008 (22:45 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने आज यहाँ हीरे और अन्य रत्न जैसे- रूबी, पीला, नीला नीलम से जड़ित आईपीएल विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया।

मोदी ने अनावरण कार्यक्रम में कहा यह हाथ से बनी है और घूमती हुई यह ट्रॉफी काफी महँगी है और मैं इसके मूल्य का खुलासा नहीं करूँगा। उन्होंने कहा विजेता टीम को इस ट्रॉफी की प्रतिकृति दी जाएगी।

ट्रॉफी की मुख्य डिजाइनर मोना मेहता ने कहा कि इसे 14 कारीगरों ने बनाया है। उन्होंने कहा कि इसमें सोने की परत चढ़ा एक खिलाड़ी है जिसके हाथ में बल्ला है और उसके करीब देश का मानचित्र है जिसमें सभी आठों टीमों के नाम खुदे हैं और उनके ऊपर आठ रूबी जड़े हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें