अधिक मौके नहीं मिलने से खफा हैं बट्‍ट

सोमवार, 19 मई 2008 (13:31 IST)
पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट्‍ट ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से हर मैच नहीं खेल पाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस पद्धति से चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली दो रन की शिकस्त के बाद बट्‍ट ने कहा पाकिस्तान में बढ़िया पारियाँ खेलने के बाद मैं यहाँ आया और जब आप फॉर्म में होते तो हर कोई खेलना चाहता है। बाहर बैठने से आप फॉर्म में नहीं रहते।

बट्‍ट शुरूआती दो मैच खेले जाने के बाद टीम में शामिल हुए। उन्होंने तब से नौ मैचों से सिर्फ पाँच में ही मैदान पर उतारा गया है।

यह पूछे जाने पर कि नाइट राइडर्स ने अब तक टूर्नामेंट में सात सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी को उतारा है तो उन्होंने कहा यह उनके लिए अच्छा सवाल है, जो बल्लेबाजी क्रम निर्धारित करते हैं।

उन्होंने टीम की हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। बट्‍टने कहा इस बार भी बल्लेबाजी खराब रही। इस विकेट पर शायद हम 25 रन कम थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें