आईपीएल में टॉप पर पहुँचे हसी

बुधवार, 14 मई 2008 (23:14 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड हसी आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने में शीर्ष पर पहुँच गए है।

हसी ने मंगलवार को ईडन गार्डंस में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में अपनी 31 रन की उपयोगी पारी में दो छक्के लगाए और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़कर टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने में चोटी का स्थान हासिल कर लिया। हसी ने अपनी टीम के नौंवे और टूर्नामेंट के 35वें मैच में जाकर यह उपलब्धि हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया के हसी के अब नौ मैचों में 17 छक्के हो गए है और उन्होंने हमवतन गिलक्रिस्ट (नौ मैच, 16 छक्के) को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है।

आईपीएल में सिर्फ चार मैच खेलकर स्वदेश लौट चुके न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स) के नाम टूर्नामेंट में 15 छक्कों का रिकॉर्ड काफी समय तक रहा जिसे पहले गिलक्रिस्ट ने तोड़ा और अब गिली के रिकॉर्ड को हसी ने तोड़ दिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग और राजस्थान रॉयल्स के शेन ॉटसन 14-14 छक्कों के साथ इस सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें