हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने भारतीय जनता पार्टी के दबाव के सामने घुटने टेकते हुए उप्पल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के ट्वेंटी-20 मैचों के दौरान चीयरलीडर्स के परिधान में बदलाव करने का फैसला किया है।
यह जानकारी भाजपा के आंध्रप्रदेश सचिव प्रभाकर ने दी। उन्होंने बताया कि एचसीए के सचिव शिवलाल यादव, भाजपा के राज्य अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत में चीयरलीडर्स के परिधान में बदलाव करने पर सहमति बनी है।
भाजपा ने चीयरलीडर्स के नृत्य को अश्लील करार दिया था और कहा था कि डेक्कन चार्जर्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज के मैच के दौरान चीयरलीडर्स के नृत्य के खिलाफ वह प्रदर्शन करेगी, लेकिन एचसीए के आश्वासन को देखते हुए पार्टी ने अपना आंदोलन रद्द कर दिया।