गिलक्रिस्ट-रोहित भी 400 के क्लब में

रविवार, 25 मई 2008 (23:50 IST)
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और उनके ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 400 रन बनाने वाले सात खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।

गिलक्रिस्ट ने आज गिलक्रिस्ट ने आज यहाँ बेंगलोर रॉयल के खिलाफ मैच में अपनी 46 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। गिलक्रिस्ट के अब आईपीएल में 13 मैचों से 431 रन हो गए हैं।

युवा रोहित शर्मा ने भी इस मैच में 17 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में 400 रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। रोहित के अब 13 मैचों से 404 रन हैं।

गिलक्रिस्ट और रोहित के पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर (523), किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श (438) मुंबई इंडियंस के सनथ जयसूर्या (422), राजस्थान रॉयल्स के ग्रीम स्मिथ (416) और दिल्ली के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग (403) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

आईपीएल में 400 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

खिलाडी.............मैच.......रन.......औसत
गौतम गंभीर.......13.......523......43.58
शान मार्श..........08.......438......73.00
एडम गिलक्रिस्ट...13.......431.......35.91
सनथ जयसूर्या.....12.......422......42.20
ग्रीम स्मिथ.........10.......416.......52.00
रोहित शर्मा.........13.......404.......36.72
वीरेन्द्र सहवाग.....13.......403.......36.63

वेबदुनिया पर पढ़ें