चीयरगर्ल्स शिकायत करें, होगी जाँच

गुरुवार, 22 मई 2008 (19:06 IST)
लंदन की दो चीयरगर्ल्स के नस्लीय भेदभाव के आरोपों से हैरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अगर आईपीएल को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाती है तो बोर्ड जाँच के लिए तैयार है।

बीसीसीआई के सह सचिव और आईपीएल समिति के सदस्य एमपी पांडोव ने यहाँ कहा मैं हैरान हूँ कि चीयरगर्ल्स ने यह बताने के लिए एक माह से भी अधिक का समय क्यों लिया और बताया भी तो मीडिया को। उन्होंने आईपीएल को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

उन्होंने कहा कि अगर कथित पीड़ित इसे आधिकारिक तौर पर आईपीएल आयुक्त की जानकारी में लाते हैं तो आईपीएल निश्चित तौर पर इस मामले की जाँच करेगा।

इस हफ्ते लंदन की दो अश्वेत चीयरगर्ल्स ने यह आरोप लगाते हुए तूफान खड़ा कर दिया था कि मोहाली में 19 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मैच से पहले उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा गया, क्योंकि वह अश्वेत थीं।

इन चीयरगर्ल्स को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेंमेंट के जरिए अनुबंधित किया था। किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ नील मैक्सवेल पहले ही इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें