नाइट राइडर्स पर तीसरी बार जुर्माना

बुधवार, 14 मई 2008 (23:04 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मंगलवार रात यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए लगातार तीसरी बार कोलकाता नाइटराइडर्स पर जुर्माना किया गया है।

निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी करने के लिए कोलकाता की टीम ने एक हजार डॉलर का जुर्माना दिया1

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मई को बेंगलोॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में पाँच सौ डॉलर का जुर्माना भरा था। उस समय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम गेंदबाजी की थी।

इसके बाद गत 11 मई को डेकन चार्जर्स के खिलाफ हैदराबाद में नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने दो ओवर कम गेंद फेंके और एक हजार का जुर्माना भरा।

आईपीएल में आईसीसी के खेल नियमों का पालन किया जा रहा है, जिसके तहत धीमे ओवर रेट से गेंदबाजी करने वाली टीम पर प्रति ओवर के हिसाब से 500 डॉलर जुर्माना किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें