पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। हालाँकि उनका मानना है कि आईपीएल में खेलने से ये खिलाड़ी अधिक जिम्मेदार होंगे और दबाव को झेलने की कला सीखेंगे।
रमीज आईपीएल में कमेंटेटर और विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने जियो टीवी को बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अनिरंतर प्रदर्शन इस बात का संकेत हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के सामने कहाँ टिकते हैं।
उन्होंने कहा मेरे सबसे निराशा की बात यह है कि हमारे खिलाड़ी निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हमारे क्रिकेटरों ने कभी कभार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह काफी नहीं है।
रमीज ने कहा इसमें एक कारण यह भी है कि हमारे कप्तान शोएब मलिक को बैंच पर बैठना पड़ा। इससे मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमारे खिलाड़ी किस स्थान पर हैं।
आईपीएल की टीमों ने दर्जनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों से अनुबंध किया है लेकिन अभी तक सिर्फ तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ही राजस्थान रॉयल्स टीम के अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए हैं। टीम के कप्तान शेन वॉर्न ने भी इसके उनके प्रदर्शन की सराहना की