बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए 1000 डॉलर का जुर्माना ठोंका गया है। मेजबान टीम पर भी इस मामले में 500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल अधिकारियों ने कहा कि मैच रैफरी फारूख इंजीनियर ने दोनों टीमों को 16-16 ओवर के मैच में धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया था। मैच में मेजबान टीम ने ईडन गार्डंन्स में पाँच रन से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल टूर्नामेंट आईसीसी के नियमों के अंतर्गत खेला जा रहा है। इसके अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर के लिए टीम पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया जाता है।
राहुल द्रविड़ की बेंगलोर टीम को दो ओवर, जबकि सौरव गांगुली को एक ओवर धीमा फेंकने के लिए जुर्माना लगाया गया है।