यूसुफ को 3.5 लाख डॉलर देगा आईपीएल

पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ पर भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए हुई नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने बोली न लगाई हो, लेकिन इसके बावजूद उन्हें खाली हाथ नहीं लौटना पड़ेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक एहसान मलिक ने बताया कि कोई भी बोली न लगने के बावजूद यूसुफ को अपने लिए तय की गई न्यूनतम धनराशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि भले ही किसी ने यूसुफ के लिए बोली न लगाई हो लेकिन उन्हें आईपीएल प्रबंधन की तरफ से 3.5 लाख डॉलर की शुरूआती बोली वाली राशि मिलेगी।

गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने यूसुफ में रुचि नहीं दिखाई। इसके पीछे उनका इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के साथ चल रहे कानूनी दाँवपेच को बड़ी वजह माना जा रहा है।

यूसुफ ने पहले आईसीएल के साथ अनुबंध किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदलते हुए आईपीएल के साथ करार कर लिया। इस पर आईसीएल ने उन्हें अदालत में घसीट लिया था जिसकी सुनवाई अब तक चल रही है।

इस 33 वर्षीय बल्लेबाज के अलावा पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी, यूनुस खान, शोएब मलिक, सुहैल तनवीर, उमर गुल और कामरान अकमल को विभिन्न टीमों ने बोली लगाकर खरीद लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें