यूसुफ ने लगाई पीसीबी से मदद की गुहार

बुधवार, 21 मई 2008 (13:51 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाने से निराश पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से उनके और इंडियन क्रिकेट लीग के बीच कानूनी विवाद का निपटारा करने की अपील की।

यूसुफ लंकाशर काउंटी के लिए खेलने इंग्लैंड रवाना होंगे। मुंबई में एक पंचाट के आदेश के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने से रोक दिया गया था। यूसुफ ने कहा कि सभी को इस मसले के बारे में पता है। गेंद अब पीसीबी अध्यक्ष के पाले में हैं।

उन्हें वही करना चाहिए जो उन्हें ठीक लगता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते थे और यही वजह है कि उन्होंने आईसीएल में खेलने से इनकार कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें