संगकारा के बगैर भी टीम संतुलित-युवराज

शुक्रवार, 9 मई 2008 (23:59 IST)
फॉर्म में चल रहे चोटिल सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा भले ही न खेल पाएँ, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा कि श्रीलंका के इस बल्लेबाज के बिना भी उनकी टीम शनिवार को यहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए संतुलित है।

शुक्रवार की शाम को टीम अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए युवराज ने कहा कि संगकारा को ठीक होने में अभी करीब एक सप्ताह और लग सकता है।

संगकारा किंग्स इलेवन के लिये छह मैचों में अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 203 रन बना चुके हैं, जिसमें 94 रन का स्कोर भी शामिल है। युवराज की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार पाँच मैच जीते।

युवराज ने कहा कि मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ हमारी टीम संतुलित है और उम्मीद है कि हमारी टीम कल सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

उन्होंने कहा कि शुरू में हमें जमने में थोड़ा समय लगा। पहले दो मैच हारने के बाद हमने आपस में बैठ कर प्रत्येक खिलाड़ी के हिसाब से रणनीति तैयार की और अब हमारे समीकरण एकदम ठीक हो चुके हैं। युवराज की टीम के कोच टाम मूडी ने भी कहा कि पंजाब टीम संतुलित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें