सलामी साझेदारी नहीं तोड़ पाने से हारे-द्रविड़

मंगलवार, 20 मई 2008 (21:54 IST)
खराब फार्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मिली पाँच विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाना उन्हें भारी पड़ा।

जीत के लिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग (47) और गौतम गंभीर (39) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

द्रविड़ ने कहा दिल्ली के खिलाफ वीरू और गौतम को जल्दी आउट करना जरूरी था जो हम नहीं कर सके और मैच हाथ से निकल गया लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी की भी तारीफ की। सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम के अगले लक्ष्य के बारे में द्रविड़ ने कहा अनिल कुंबले और डेल स्टीन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और गोस्वामी तथा मिस्बाह उल हक ने बल्ले के जौहर दिखाए। यह लय कायम रही तो हम बाकी मैचों में से कुछ जीत सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें