सहवाग के लिए पूरी तैयारी-वॉर्न

रविवार, 11 मई 2008 (11:00 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल में अपने अगले मैच के लिए उसके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के लिए रणनीति तैयार कर ली है।

वॉर्न ने कहा वीरू खतरनाक खिलाड़ी हैं। वे अपने शॉट अधिकतर प्वाइंट और कवर क्षेत्र में खेलते हैं। हम इस पर कुछ काम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा मेरी नजर में मैग्राथ अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। हम उनका सामना करने के लिए किसी को चुनेंगे। वे अब भी किफायती गेंदबाज हैं। अब तक उन्होंने 29 से अधिक रन नहीं दिए हैं। आशा है कि हम रविवार को उनकी गेंदबाजी पर 30 रन बनाएँगे।

वॉर्न ने कहा कि उनकी टीम पिछली बार डेयरडेविल्स से हार गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने अच्छी तैयारी कर रखी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें