एटीएम के प्रयोग में इन सावधानियों का रखें ध्यान

हाल ही में करीब 32 लाख डेबिट, रुपे और मास्टर कार्ड में सैंध लगने की खबर आई है। खबरों के मुताबिक एसबीआई ने कहा कि कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ नहीं है। जिनके कार्ड लॉक किए हैं, उन्हें नए कार्ड जारी किए गए हैं। हमने गड़बड़ी रोकने के लिए कदम उठाएं हैं। सवा 6 लाख से ज्यादा कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। 0.25 प्रतिशत कार्ड ही ब्लॉक किए गए हैं।
एटीएम कार्ड को कोई सैंध न लगाए इसलिए बरते ये सावधानियां- 
- हर महीने या 3 से 6 महीने में पिन बदलते रहें। 
- अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न बताएं। 
- मोबाइल एसएमएस अलर्ट रखें 
- बैंक स्टेटमेंट निकलवाते रहें। 
- किसी भी प्रकार की गड़बड़ होने पर थाने पर तुरंत सूचना दें।

यह भी जरूर पढ़ें :  एटीएम कार्ड पर मिलता है 10 लाख रुपए का बीमा !
 

वेबदुनिया पर पढ़ें