FREE ऐप चलाते हों तो सावधान, वरना खाली हो सकता है आपका खाता, रखें इन बातों का ध्यान

रविवार, 1 मई 2022 (17:36 IST)
स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को सुविधापूर्ण बनाया है, वहीं इसमें कई वित्तीय जोखिम भी होते हैं। लोगों के पास यूपीआई, डिजिटल वॉलेट और नेट बैंकिंग ऐप्स हैं, जिसके जरिए हमारी लगभग सभी फाइनेंशियल डिटेल्स अब हमारे स्मार्टफोन पर मौजूद रहती है और इसका फायदा हैकर्स उठाते हैं।

कई लोग फ्री ऐप्स भी चलाते हैं। इनमें भी सावधानी की आवश्यकता है। एक महिला ने केवल एक फ्री ऐप डाउनलोड करने के बाद हजारों रुपये गवां दिए। क्या हुआ उस महिला के साथ और आप ऐसे स्कैम से कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। 
  
यूके में एक महिला के साथ यह घटना घटी। दो बच्चों की मां सारा ब्रूस को अचानक पता चला कि उनके बेटे ने एक फ्री ऐप डाउनलोड किया है, जिसने उनसे 109.99 पाउंड या लगभग 10,000 रुपए का भारी शुल्क लिया है। उन्होंने इस घटना के बारे में सन ऑनलाइन को बताया।

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा के पास मेरे फोन था, वो यूट्यूब पर कुछ देख रहा था और 'Epic Slime – Fancy ASMR Slime Game Sim' नाम के गेम के लिए एक विज्ञापन फ्लैश हुआ। ऐप पर एक नजर डालने के बाद, उसे इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा, इसलिए उसने अपने बेटे से कहा कि वह इसे डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद उसके साथ यह घटना घटी।

फ्री स्कैम से बचने के लिए रखें ये सावधानियां
 
गूगल प्ले स्टोर से अपना बैंक अकाउंट को लिंक ना करें, ताकि ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन को रोका जा सके।
जब भी आपके बच्चे स्मार्टफोन चलाएं तो सुनिश्चित करें कि वे आपकी परमिशन के बिना कोई ऐप डाउनलोड न करें, गूगल प्ले स्टोर से भी नहीं।
जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करें तो जल्दबाजी न करें और उसकी पूरी जानकारी पढ़े बिना आगे ना बढ़ें।
अगर आप ऐसे किसी मलैशियस ऐप आपको दिखाई दे तो तुरंत गूगल को रिपोर्ट करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी