कुछ लोग स्मार्टफोन के कवर का इस्तेमाल कुछ चीजें रखने के लिए भी करते हैं, जैसे नोट, एटीएम या कुछ और। कुछ लोग स्मार्टफोन के कवर को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करते हैं। पर जान लीजिए यह आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए होता है न कि कुछ वस्तुओं को रखने के लिए और हां, इन चीजों को रखने के नुकसान भी हैं। खासकर गर्मी के दिनों में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
गर्मी में क्यों है ज्यादा खतरा
अक्सर लोग फोन कवर के पीछे 100, 200 या फिर 500 रुपए का नोट रखे रहते हैं। यह गलती पूरे स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपने पीछे एटीएम कार्ड रखा है तो स्मार्टफोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हीटिंग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कवर के पीछे नोट या फिर ATM रखने से स्मार्टफोन की हीट ठीक से रिलीज नहीं हो पाती और इससे ब्लास्ट की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
क्यों होता है ब्लास्ट होने का डर
जब हम स्मार्टफोन पर नॉर्मल काम करते हैं तो कोई असर नहीं होता है, लेकिन गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह गलती बहुत भारी पड़ सकती है। हैवी टास्क वाले काम के समय में फोन की प्रोसेसिंग काफी तेज हो जाती है और हीट भी काफी निकलती है। इस हीट का असर फोन के बैक पैनल पर ही पड़ता है। जब आप उसमें कागज, नोट या फिर एटीएम रख देते हैं तो हीट बाहर नहीं निकल पाती। गर्माहट बढ़ने से स्मार्टफोन में ब्लास्ट का डर भी बना रहता है। अगर आप भी स्मार्टफोन कवर में कुछ चीज रखते हैं तो तुरंत हटा दें।