पासपोर्ट बनवाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप

सोमवार, 25 मई 2015 (15:16 IST)
अगर आपका पासपोर्ट गुम हो गया है या फिर आपको नया पासपोर्ट बनवाना है तो हम आपको बताएंगे आसान स्टेप, जिनसे आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं ये आसान तरीका- 
-  ऑनलाइन फार्म पाना चाहते हैं तो आपको www.passportindia.gov.in पर लॉग इन करके फार्म ले सकते हैं या फिर पासपोर्ट ऑफिस से फार्म मिलेगा। 
 
- आपको अपने फार्म में सावधानीपूर्वक सही जानकारी भरनी होगी। इस फार्म के लिए आपको 7 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। फार्म के साथ ही आपको डिमांड ड्राफ्ट भी भरना होगा जिसके पीछे आवेदक का नाम आवेदन नंबर लिखना पड़ता है। 
 
- आपको अपना पते का प्रमाण ‍पत्र भी  देना होता है इसके लिए आप बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, आयकर रिर्टन फार्म, बैंक के खाते की रसीद, पेन कार्ड, आप शादी-शुदा हैं तो मैरज सार्टिफिकेट की फोटो कॉपी जमा करवा सकते हैं। 
 
अगले पन्ने, ऐसे होगा वेरिफिकेशन
 

- आप अपने फार्म को पासपोर्ट ऑफिस में जमा कराइए। जहां वो आपको वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 
- इन दस्तावेजों की सत्यता की जांच के बाद लोग आपकी एक फोटो खिंचेंगे और आपके अंगूठे का निशान लेंगे। 
- उसके बाद आपको पासपोर्ट की फीस देनी होगी जो कि सामान्य तौर पर 500 रुपए होती है अगर तत्काल सेवा में दो दिन के भीतर पासपोर्ट बनवाना है तो 3500 रुपए देने पड़ते है। 
 
- इन डॉक्यूमेंट्‍स के जमा होने के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है, जिसके लिए आपके स्थानीय पुलिस चौकी का इंस्पेक्टर आपके बारे में जानकारी लेगा। 
 
- वेरिफिकेशन प्रूफ होने के बाद आपके पास आपका पासपोर्ट जीपीओ की स्पीड सेवा से पहुंच जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें